Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की शराब के साथ 4 को पकड़ा


हल्द्वानी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। कोतवाली के टीपी नगर चौकी क्षेत्र में पुलिस को ये कामयाबी मिली। पुलिस ने शराब के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है जो लंबे वक्त से शराब की अवैध रूप से सप्लाई करते हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक पहाड़ों में शराब सप्लाई करते थे। एसएसपी सुनील मीणा के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है।

अवैध शराब की कीमत लगभग 3-4 लाख रुपये बताई जा रही है । पुलिस ने सूचना के बाद टीपी नगर के चांदनी चौक घुड़दौडा के पास से शराब का जखीरा पकड़ा है। शराब को दो पिकअप में ले जाया जा रहा था पुलिस ने दोनों पिकअप को हल्द्वानी कोतवाली में सीज कर दिया है। पकड़े गए 2 युवक नैनीताल जिले के और 2 युवक यूपी रामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस की कार्यशैली से साफ हैं कि जिले में इस तरह के अवैध कार्यों के लिए कोई जगह नहीं है और तस्करों के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।अभियुक्त गण उक्त शराब को हल्द्वानी फुटकर में महगें दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे,तथा गिरफ्तार अभियुक्तो मे से अभियुक्त अमित एफएल2 में कार्य करता था जिस कारण उसे अंग्रेजी शराब को तस्करी करने के सम्बन्ध मे अच्छी जानकारी थी,अभियुक्त गणों को समय से मा0न्या के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त
1- यशपाल पुत्र छत्रपाल निवासी गंगू ढाबे के पास देवलचैड रामपुर रोड हल्द्वानी उम्र 22 वर्ष
2- अब्दुल सलाम पुत्र अनवार हुसैन निवासी मो0 हबीब नगर थाना टाण्डा दडियाल रामपुर उ0प्र0
3- अमित पुत्र भानू प्रताप निवासी पंनचक्की चैराहा दमूवाढूंगा थाना काठगोदाम जिला नैनीताल
4- इन्तजार पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला मोसिमोबाला दडियाल रामपुर उ0प्र0

पुलिस टीम
1- श्री राहुल राठी चौकी प्रभारी टीपीनगर
2-उ0नि श्री रमेश पन्त
3-कानि0 उमेश चन्द सती
4-कान0 विनोद कुमार
5-कानि0 रवीन्द्र खाती
6-कानि0 त्रिलोक सिंह-एसओजी
7-कानि0 कुन्दन कठायत-,,
8-कानि0 जितेन्द्र कुमार-,,

To Top