Nainital-Haldwani News

चौंक गई हल्द्वानी पुलिस,जब स्कूटी में मिली डेढ़ किलो चरस


हल्द्वानी: शहर में लंबे वक्त से नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चालाया जा रहा है। लगातार तस्कर पकड़े जा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है। इसी क्रम में चैकिंग के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास करीब डेढ़ किलो चरस पुलिस को मिली है। तस्कर ने स्कूटी की बैट्री वाले स्थान पर चरस छिपाई थी।

जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम उप निरिक्षक राजवीर सिंह नेगी चौकी प्रभारी हीरानगर,उप निरिक्षक हेम चन्द्र सुयाल सीपीयू हल्द्वानी, कांस्टेबल पूरन मेहरा ,कांस्टेबल पंकज पाण्डे सीपीयू हल्दानी के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने स्कूटी सं0 यू0के04ई-0258 को रोका और चैकिंग की तो उन्हें 01 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

Join-WhatsApp-Group

जिले में चरस के अलावा स्मैक की तस्करी में तेजी से हो रही है। तस्कर युवा छात्रों को अपना निशाना बनाते हैं। जिले की पुलिस ने नशे को रोकने के लिए शिकायत नंबर भी जारी किया है। जिसमें कॉल कर कोई भी इस संबंध में जानकारी दे सकता है।

To Top