हल्द्वानी: छेड़खानी के मामले में पुलिस बिल्कुल भी लापरवाही के मूड में नहीं है। इन गतिविधियों में लिप्ट आरोपियों को सबक सिखाने की मुहिम उसने शुरू कर दी है। ट्यूशन जा रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है। घटना 13 दिसंबर की है और इसके बाद से आरोपी फराप चल रहा था। नाबालिग के परिवार की ओर से मुखानी थाने में तहरीर दी गई थी।
खबर के अनुसार 13 दिसंबर को अज्ञात टेपो चालक द्वारा टेपों में टयूशन जा रही छात्र के साथ समय लगभग सायं 5ः30 बजे मुखानी से लालकुंआ रोड की ओर जाते समय नाबालिक छात्र से छेडखानी की गयी। इसके बाद दूसरे दिन परिजनों द्वारा थाना मुखानी में तहरीर दी गयी। घटना को गंभीरता से लेते हुए भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष मुखानी ने FIR दर्ज की। पोक्सो के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल महिला एसआई मंजू ज्याला के नेतृत्व में टीम कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र राणा गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी मुखानी, काठगोदाम बनभूलपुरा, आदि क्षेत्र से चलाने वाले टेपों चालकों तथा मुखानी क्षेत्र में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से चैक किया तथा लगभग 500 से अधिक टेपों को चैक किया गया। घटित घटना में टेपो चालक द्वारा नम्बर प्लेट नही होने के कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । आखिरकार सी0सी0टीवी की मदद से टेपों की गुलाब क्लर की सीट कवर से प्रकाश में आये अभियुक्त सनी गुप्ता उर्फ बिट्टू पुत्र भगवान दास निवासी अम्बेडकरनगर बरेली रोड को शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ लिया।