हल्द्वानीः अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन में युवक सीट पाने के लिए महिला कोच में बैठ जाते हैं। लेकिन उनकी ये चाल उनपर ही भारी पड़ जाती है। एक बार फिर ऐसा देखने को मिला हल्द्वानी में। जहां मुरादाबाद से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक चलने वाली मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने एक युवक को महिला कोच में यात्रा करते हुए पकड़ लिया। आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर उसे दो दिन के लिए जेल भेज दिया है।
आरपीएफ चौकी प्रभारी विष्णु सिंह राणा का कहना है कि उनकी टीम शुक्रवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच स्टेशन पर पहुंची मुरादाबाद पैसेंजर (55303) में चेकिंग करते समय आरपीएफ ने लालकुआं बंगाली बस्ती निवासी सद्दाम को महिलाओं के कोच में यात्रा करते पकड़ लिया। आरपीएफ ने सद्दाम को गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। रेलवे मजिस्ट्रेट शचि शर्मा के निर्देश पर सद्दाम को जेल भेज दिया गया।
वहीं रेल परिसर पर पुलिस हर समय चेकिंग अभियान चलाती है। प्लेटफार्म पर सिगरेट पी रहे चार लोगों को भी आरपीएफ ने रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। सभी आरोपियों से 100-100 रुपये जुर्माना वसूला गया।