हल्द्वानीः पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढा दिया गया है। वहीं सरकार ने लॉकडाउन के चलते एक बड़ा फैसला लिया था। ये फैसला शराब को लेकर है। ग्रीन जोन वाले इलाकों को शराब के ठेखे खोलने की इजाजत दी गई है। वहीं एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है। जहां शराब के खुले ठेके को बंद कर दिया गया। बढ़ती भीड़ और लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने पर यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि सोमवार यानी 4 मई से सुबह 7 बजे से दिन के 4 बजे तक शराब के ठेके खुलने की अनुमति दी गई थी। शराब के शौकीन ठेके खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर खड़े हो गए। जैसे जैसे घड़ी की सुई बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। लोग सोशल डिस्टेसिंग को मानो भूल गए। और शराब लेने के लिए दुकानों के बाहर उमड़ पड़े। बढ़ती भीड़ और लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने पर प्रशासन एक बड़ा कदम उठाया। और शराब के ठेके को बंद करवा दिया। लॉ एंड आर्डर को देखते हुए ये निर्णय लिया।
सुबह ठेके खुलते ही सोशल मीडिया में भी ठेकों के बाहर लगी भीड़ के वीडियो वायरल हो रही है। कई लोगों का यह भी कहना है कि शराब के ठेकों का खुलना गलत है। क्योंकि इसके चलते लॉकडाउऩ के नियमों का उल्लघंन हो रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों ने शराब की दुकान खोलने के बजाए होम डिलिवरी की अनुमति को ज्यादा बेहतर बताया है।