Nainital-Haldwani News

समझाने पर नहीं मानें तो हल्द्वानी में पुलिस ने अपनाया सख्त रुख- वीडियो


हल्द्वानी: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। देश में इस वायरस ने 10 जान ले ली हैं। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है। उत्तराखंड में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने 31 मार्च के लिए लॉक डाउन कर दिया है। मंगलवार सुबह केवल 7 से 10 बजे तक दुकाने खोली गई। लेकिन इसके बाद भी लोगों ने भीड़ लगाना नहीं छोड़ा। मंडी बाजार में लोगों की भीड़ ने एक बार फिर राज्य सरकार के आदेश को तोड़ा। सोमवार को भी हल्द्वानी में लगातार मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही होती रही। पुलिस ने काफी समझाया लेकिन लोग कोरोना की महामारी को हल्के में ले रहे हैं। दो बजे बाद पुलिस ने अपना सख्त रवैया दिखाया और इसकी कमान एसएसपी एसके मीणा ने संभाली। कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए हल्द्वानी पुलिस सड़क पर उत्तर आई है। भारी पुलिस फोर्स ने विशेष अभियान चलाया और सड़कों पर घूम रहे लोगों पर सख्ती दिखाई। बरेली रोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस भीड़ जमाकर खड़े लोगों खदेड़ा।

https://www.facebook.com/100003114146809/videos/2733139426799835/

पुलिस की मानें तो उल्लंघन करने वालों पर अब सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कई जगहों पर बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ाया, जिसके बाद लोग घरों में दुबके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस के खतरे को हल्के में ना ले। कोई भी परेशानी होने पर आपातकाल नंबर को डायल करें। सरकार के दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करें। स्थिति अगर खराब हो गई तो नहीं हालात सुधारने में काफी परेशानी होगी।

To Top