Nainital-Haldwani News

निजी अस्पतालों की हड़ताल ने बढ़ाई सरकारी अस्पतालों की धड़कने


हल्द्वानीः डॅाक्टरों की हड़ताल जारी रहने से मरिजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिसके कारण सोमवार को सरकारी अस्पतालों में मरिजों की भीड़ लगी रही । निजी अस्पतालों में ओपीड़ी हड़ताल के कारण बंद थे जिसके बाद सरकारी अस्पतालों में मरीजों का लंम्बी कतार लग गई। हॉस्पिटल में ओपीड़ी के सबसे ज्यादा मरीज थे । 350 मरीज महिला अस्पताल में ओपीड़ी के पहुंचे और बेस अस्पताल में महिला अस्पताल के दोगुने 700 मरीज ओपीडी के लिए आये । सुशीला तिवारी अस्पताल में 1375 सौ मरीज ओपीड़ी में थे । सरकारी अस्पताल में 12 बजे तक ही ओपीड़ी खोला गया । बंद के चलते सरकारी डॅाक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई । भीड़ का आलम ऐसा रहा की सुशीला तिवारी अस्पताल के आईसीयू में एक बेड भी खाली नहीं रहा ।

कुछ अस्पतालों में मरीजों के आने पर ओपीडी में जांच करी गई । आईएमए हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष डाँ डीसी पंत ने बताया कि मरीजों के पहुँचने पर जाँच करी गई। क्योंकि बंदी को लेकर ठोस निर्णय नहीं हो पाया था । जिसके बाद मंगलवार को सुबह 8 बजे पधाधिकारीयों की बैठक बुलाई गई है ।

Join-WhatsApp-Group
To Top