Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड परिवहन निगम की नई बस फिर हुई खराब, चालक ने बताई कमियां


हल्द्वानी: उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बाड़े में शामिल हुई नई बसों में खराबी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों टाटा मोटर्स की नई बसों के गियर बॉक्स में दिक्कत सामने आई थी। इसके बाद बसों के संचालन में रोक लगा दी थी। बसों को ठीक करने के लिए दोबारा कंपनी भेजा गया। सही होने के बाद सड़क पर दौड़ने के लिए बस वापस लौटी तो दोबारा खराब हो गई तो अब बस में बैक गियर ना लगने की समस्या सामने आई है। शिकायत के बाद बस को दोबारा पंतनगर भेजा गया और सही होकर बस दोबारा रूट पर गई।

बता दें कि दो दिन पहले टाटा मोटर्स पंतनगर ने 15 बसों के गियर लीवर और दरवाजा सही करके निगम को वापस दी थी। निगम के अधिकारियों ने पांच दिन इन बसों का ट्रायल कर आगें की कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी क्रम में भवाली डिपो को भी ट्रायल के लिए एक बस (यूके 07 पीए 4212) मिली थी।

शनिवार को बस को लेकर हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंचे चालक प्रेम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बस केवल दो किलोमीटर ही चली थी कि बस का बैक गियर खराब हो गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बस लेकर उन्हें दिल्ली जाना था। बस में सवारियां भी बैठी हुई थी। बस में आई खराबी के बारे में उन्होंने उच्च अधिकारियों को बताया। अधिकारियों के आदेश के बाद वह शनिवार को सुबह 10 बजे बस लेकर पंतनगर टाटा मोटर्स प्लांट पहुंचे। यहां कंपनी के इंजीनियर्स ने बस को ठीक किया। चालक प्रेम सिंह ने यह भी कहा कि बस पहाड़ों में ठीक से नहीं चल पा रही है। बस अगर फुल है तो पहले व दूसरे गियर में ही चढ़ाई पर चढ़ पा रही है। इसके अलावा चालकों ने अधिकारियों को बताया है कि कंपनी से आई नई बसों से टूल बॉक्स भी गायब है।

To Top