Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:अभिभावकों की होगी जेब ढ़ीली,पब्लिक स्कूलों में 10 प्रतिशत बढ़ी फीस


हल्द्वानी में शिक्षा संस्थानों का स्तर जितना बेहतर होता जा रहा है शिक्षा ग्रहण करना उतना ही महंगा हो रहा है।शहर के पब्लिक स्कूलों में साल दर साल बढ़ती फीस के कारण बच्चों को पब्लिक स्कूलों में पढ़ाना अभिभावकों की जेब ढीली कर रही है।इस बार नये सत्र के साथ एक बार फिर पब्लिक स्कूलों की फीस 10प्रतिशत बढ़ गई है।

अप्रैल के पहले हफ्ते से लगभग सभी विद्यालयों में नया सत्र शुरू होने जा रहा है।सभी स्कूलों के परिणाम भी आ चुके हैं।इस नये सत्र की शुरूआत के साथ ही ज्यादातर पब्लिक स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी का कदम ले लिया है। हालांकि स्कूल अभी सार्वजनिक तौर पर इस बात को बाहर करने से बचते नजर आ रहे हैं।100 से भी ज्यादा पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में वर्तमान में हैं ।स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार वह फीस बढ़ा सकते हैं ।कुछ स्कूलों ने बढ़ी फीस अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। ,जबकी अधिकांश  स्कूल फिलहाल फीस बढ़ोतरी को खुलेआम करने से बच रहे हैं। मौखिक तौर पर इस बात की जानकारी अभिभावकों को दे चुके हैं।

Join-WhatsApp-Group

स्कूलों को कोई भी फैसला लेने से पूर्व स्कूल प्रबंधक समिति की बैठक में संस्तुति लेनी होती है।स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष गोपाल बिष्ट ने बताया कि वे एसोसिएशन से जुड़े स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर चुके हैं।सभी को सीबीएसई के मानकों के अनुसार काम करने की अपील की थी । उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस भी  स्कूल ने फीस बढ़ाई होगी उन्होंने एसएमसी की बैठक की होगी ।कई नये मानकों कों ध्यान में रखकर स्कूलों का संचालन करना पड़ रहा है।इस प्रतियोगी और महंगाई के दौर में बेहतर संचालन के लिए उन्हें फीस में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

 

To Top