हल्द्वानी: शहर में मिलावट और गंदगी से मिल रही शिकायत के बाद प्रशासन व विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। खाद्य पूर्ति और बाँट माप विभाग की टीम ने हल्द्वानी के कई पेट्रोल पम्पों में मारा छापा। बताया जा रहा है कि विभाग ने करीब 10 से अधिक पेट्रोल पंपों में छापा मारा है। नगरवासियों के ओर से प्रशासन व विभाग को लंबे वक्त से पेट्रोल में हो रही गड़बड़ी के शिकायत मिल रही थी। खाद्य पूर्ति और बाँट माप विभाग की टीम ने पेट्रोल पम्पों पर घटतौली की जांच कर मीटर के नोजल को चेक किया गया। विभाग की टीम ने साफ किया कि जांच में अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बुधवार को एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान प्रशान का सख्त रवैया देखकर कई मांस विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई मांस विक्रेता अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए। छापेमारी के दौरान एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने मंगल पड़ाव के मछली बाजार में खुले में मछली और मांस बेच रहे कई दुकानों का चालान भी किया।