हल्द्वानीः नैनीताल जिलें के लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। नैनीताल रीजन के 36 और टनकपुर रीजन के 25 रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा। लेकिन मैदानी और पर्वतीय रूटों पर यात्रियों से करीब 70 फिसदी तक बढ़ा किराया वसूला जाएगा। मुख्यालय बुधवार को मशीनों में किराया अपडेट करेगा।
बता दें कि हल्द्वानी से नैनीताल,टनकपुर, चोरगलिया, चनौती, बबियाड़, जंगलियागांव, पिथौरागढ़, दूनागिरी के रूटों पर बसें चलेंगी। वहीं काठगोदाम से टनकपुर, नैनीताल, जसपुरख और चोरगलिया के लिए बसें चलेंगी।
हल्द्वानी से रुद्रपुर, रामनगर से हल्द्वानी और टनकपुर, रामनगर से काशीपुर-जसपुर, रुद्रपुर से हल्द्वानी और टनकपुर, भवाली से नैनीताल, नकुचियाताल, घोड़ाखाल के यात्री सफर करे सकेंगे। वहीं पिथौरागढ़ से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, नैनीताल और धारचुला,टनकपुर और लोहाघाट से हल्द्वानी और नैनीताल भी अब यात्री सफर करेंगे।
आरएम यशपाल सिंह का कहना है कि बुधवार को मशीनों में किराया अपडेट किया जाएगा। बस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। बस में यात्रा करते समय मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। और बसें तभी चलेंगी जब प्रारंभिक स्टेशन पर ही पर्याप्त यात्री बसों में बैठ जाएंगे। अगर आप भी सफर करना चाह रहें हैं तो सही जानकारी के साथ स्टेशन पहुंचे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए यात्रा करें।