हल्द्वानी: कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है। भारत 16 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन हो गया है। कोरोना वारयस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, पीडितों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गए हैं। इस बीमारी के चलते 11 लोगों ने जान गंवाई है। उत्तराखंड में जनता को राहत देने के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक जरूरी सामान की दुकाने जैसे किराना स्टोर , सब्जी व फलो की दुकान खुल रही है। पिछले दिनों देखने में मिला है कि मजबूरी फायदा उठाने के लिए इन वस्तुओं को स्टॉक किया जा रहा है या फिर दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कालाबाजारी को रोकने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है।
नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा सब्जियों के दाम सर्वाजनिक कर दिए गए हैं जो इस प्रकार है-