Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से दूसरे जिले जाना हैं तो इस लिंक पर जाकर आसानी से कर सकते हैं पंजीकरण


उत्तराखंड में जोन सिस्टम खत्म होने के बाद एक जिले से दूसरे जिले जाने की प्रक्रिया सरल कर दी गई है। फिलहाल लोगों को इस विषय में भी काफी संशय हो रहा है। हमारी को कोशिश रहेगी कि हम आपकों की इस दुविधा को दूर करें। पहले अगर आपकों एक जिले से दूसरे जिले जाना होता था तो आप ई-पास बनाते थे लेकिन अब पास की जगह पंजीकरण करना होगा। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के 11 जिले ऑरेंज जोन का हिस्सा था। नैनीताल रेड और ऊधमसिंह नगर ग्रीन जोन के अंदर था।

पंजीकरण करने के लिए आपकों http://dsclservices.org.in/movement-within-uttarakhand.php पर जाना होगा। याद रहे ये लिंक केवल उत्तराखंड के अंदर एक जिले से दूसरे जिले जाने वाले यात्रियों के लिए ही है। एक जिले से दूसरे जिले जाने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन नियम भी खत्म कर दिया गया है लेकिन एक बात का ख्याल आप लोगों को रखना है कि यात्रा का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही हो।

Join-WhatsApp-Group

जोन सिस्टम खत्म होने के बाद नैनीताल जिला भी रेड जोन से बाहर हो गया है। जिले के रेड जोन में होने से कई सेवाएं बंद थी जो अब आरंभ हो गई है। सबसे ज्यादा असर कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में देखने को मिल रहा था, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी बंद थी लेकिन अब ये सेवा ओपन हो गई है। ऑटो और ई-रिक्शा में केवल 50 प्रतिशत यात्रियों को बैठाया जा सकता है। फिलहाल उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है और लोगों को इसका सबसे ज्यादा इंतजार है। दूसरी ओर 50 प्रतिशत सवारी बैठाने के नियम के चलते हल्द्वानी से पहाड़ों को चलने वाली केमू की बसों का संचालन भी नहीं शुरू किया गया है।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1562 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 403
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 154
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 29
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 223
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 25

To Top