हल्द्वानी: शहर में अवैध रूप में लगे होडिंग पर प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई की। इस क्रम में प्रशासन ने 22 होडिंग को हटाया। प्रशासन की ओर से विज्ञापन कंपनियों को होडिंग हटाने का नोटिस दिया गया था। वक्त रहते होडिंग नहीं हटाने पर प्रशासन एक्शन में उतरा और होडिंग उतराए। विज्ञापन कंपनियों द्वारा इन होडिंग की रकम भी जमा नहीं करवाई जा रही थी।
दरअसल पिछले लंबे वक्त से शहर में सड़क के किनारे होडिंग की भरमार थी। मीडिया में खबर सामने आने के बाद नगर निगम हरकत में आया। प्रशासन की टीम दल-बल के सोमवार को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास पहुंची और वहां से होडिंग व यूनिपोल हटाए गए। इस दौरान कई विज्ञापन कंपनियों के मालिक भी मौके पहुंचे और उन्होंने खुद अपने होडिंग हटाए। बता दें कि शहर में सड़क के किनारों होडिंग व यूनिपोल लगाने के लिए नियम तैयार किए गए हैं,लेकिन कंपनियों द्वारा इसे फॉलो नहीं किया जा रहा था।
बात रामपुर रोड़ की करें तो नैनीताल मोटर्स से सिंधी चौराहा तक 2 दर्जन से ज्यादा होडिंग लगे हैं। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी यह होडिंग नहीं हटाए गए और ना ही ग्राहक से मिलने वाली रकम फीस के तौर पर प्रशासन के पास जमा कराई गई। यूनिपोल हटाओं अभियान के दौरान नगर आयुक्त सीएम मर्तोलिया, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।