हल्द्वानी: टीवी की दुनिया में उत्तराखण्ड के युवाओं की पहचान किसी से छिपी नहीं है। पिछले कुछ वक्त मे टीवी और फिल्म जगत में पहाड़ के युवाओं ने अपने अभिनय की कला से राज्य का नाम मायानगरी में रोशन किया है। इस लिस्ट में हल्द्वानी के रोमांच मेहता का नाम भी शामिल है। हल्द्वानी का लाल रोमांच अब टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में कबीर के किरदार में नजर आएंगे। इस सीरियल में वो सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अपने नए किरदार के बारें उन्होंने बताया कि दिल तो हैप्पी है जी में उनका किरदार पहले निभाय किरदारों से अलग होगा। इसके अलावा वो धारावाहिक परमावतार श्री कृष्णा में राधा के पिता वृषभानू के किरदार में नजर आएँगे।
बता दें कि रोमांच के पिता डॉ. सुभाष मेहता हल्द्वानी में अपना क्लीनिक चलाते हैं। मां सुमन गृहणी है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेंट और वीयर शिवा स्कूल से की है। परमावतार श्री कृष्णा के बारे में रोमांच ने पहले बताया था कि पौराणिक धारावाहिकों में काम कर उन्हें ऊर्जा मिलती है। रोमांच मेहता इससे पहले महिमा शनिदेव की, चंद्रगुप्त मौर्य, विजय-देश की आंखें, रामायण, सिया के राम, देवों के देव महादेव, गंगा आदि धारावाहिकों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें एम टीवी के धारावाहिक कितनी मस्त है जिंदगी से छोटे पर्दे पर ब्रेक मिला। उन्होंने जेहाद फिल्म में भी काम किया था, जो किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो पाई। रोमांच ने बताया कि स्कूल के दौरान ही उन्होंने बरेली में आयोजित एक टैलेंट शो में भाग लिया था, जिसमें वह चौथे स्थान पर रहे। यहीं से उन्हें लगा कि वह अभिनय के क्षेत्र में कुछ कर सकते हैं। रोमांच काम में व्यस्त रहने के बाद भी अक्सर अपने शहर हल्द्वानी आते हैं। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उनके कई साथी उत्तराखण्ड के रहने वाले हैं, और वो उनसे अपनी भाषा में बात करते है।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स