Nainital-Haldwani News

नैनीताल में 7 और ऊधमसिंह नगर में 6 सैनिटाइजर के सैंपल फेल


नैनीताल में 7 और ऊधमसिंह नगर जिले में 6 सैनिटाइजर के सैंपल फेल

हल्द्वानी: कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से बाजार में मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर का कारोबार तेजी से फैल रहा है। हल्द्वानी में आमदनी के लिए सब्जी वालों तक सैनिटाइजर बेच रहे हैं।ग्राहक को लुभाने के लिए कंपनियां कई तरह के सैनिटाइजर लॉंच कर रही है। क्या आपकों पता है कि सैनिटाइजर मार्केंट में आने से पहले सैंपल लेब में टेस्ट होने के लिए भेजे जाते हैं। वहां से अनुमति मिलने के बाद कंपनी आगे की प्रक्रिया अपनाती है।

इसी क्रम में एक खबर सामने आ रही है नैनीताल जिले और ऊधमसिंह नगर जिले से, जहां कुल 13 सैनिटाइजर के सैंपल फेल हुए हैं। इस बारे में औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि नैनीताल जिले से 7 और ऊधमसिंह नगर जिले से 6 सैनिटाइजर के सैंपल लिए थे। सभी को जांच के लिए रुद्रपुर की लैब में भेजा गया था, जहां वो मानकों पर खरे नहीं उतरे। उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है और प्रोडक्ट की अनुमति को रद्द या निलंबित करने की संस्तुति की है।

Join-WhatsApp-Group

To Top