हल्द्वानी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। परीक्षा में 91.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। त्रिवेंद्रम में 99.85%, चेन्नई में 99%, अजमेर में 95.89% छात्र सफल हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में 13 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी को 499 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्त की है। इन्हें 498 अंक मिले हैं।
साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीएसई दोपहर 3 बजे 10वीं के नतीजों की घोषणा करने वाली थी, लेकिन 2:30 के आसपास ही नतीजे घोषित कर दिए। आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट www.cbseresults.nic.inऔर www.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। इस बार 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी है।
आर्यमान विक्रम बिरला के सात्विक बहुगुणा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सात्विक के पिता राकेश कुमार बहुगुणा चार्टर्ड एकाउंटेंट है। वहीं मां नेहा बहुगुणा हाउस मेकेर हैं। सात्विक की कामयाबी के बाद उनके बड़े भाई सिद्धांत बहुगुणा ने बताया कि सात्विक फाइनेन्स के फिल्ड में भविष्य बनाना चाहते हैं। सिद्धांत बहुगुणा भी आर्यमान विक्रम बिरला के छात्र रहे है। साल 2011 में हाईस्कूल में उन्होंने 10 CGPA हासिल किया था और (2013) इंटर में 93.4% हासिल किए थे। वह सीए की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।