हल्द्वानी: मोतीनगर हल्द्वानी स्थित जयपुर शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में नए सत्र से पहले सुर्खियों में हैं। विद्यार्थियों की कामयाबी के बाद स्कूल प्रबंधक की सोच ने समाज को संदेश दिया है। स्कूल के कार्यक्रमों में अक्सर स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों और शहीदों को सम्मान दिया जाता है। इसी दिशा में स्कूल ने इस सत्र में शहीदों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दे रहा है, जबकि उन्हें 50 प्रतिशत स्कॉरशिप भी दी जा रही है। स्कूल में 2020-2021 सत्र केलिए प्रवेश शुरू हो गए हैं।
इसके अलावा बेटियों के प्रवेश में भी 50 प्रतिशत स्कॉरशिप दी जा रही है। सेना और पुलिस में कार्यरत परिवारों को बच्चों को 25 प्रतिशत की प्रवेश शुल्क में छूट दे रहा है। इन सर्विसेज को स्कूल प्रबंधक ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी करार दिया।
डायरेक्टर दयासागर बिष्ट का कहना है कि स्कूल उच्च शिक्षित व अनुभवी शिक्षकों का स्टॉफ है। स्कूल में पढ़ाई और अन्य गतिविधियों को लेकर वातावरण उच्च है। स्कूल में स्मार्टलर्निंग की ओर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कौशल विकास में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा है। स्कूल सीबीएसई के पूरे मानकों पर आधारित है। समय-समय पर बच्चों की स्थिति का मूल्यांकन होता है। स्वास्थ्य व कल्याण के लिए योगा और एरोबिक्स कक्षाएं भी चलाई जाती है। भौतिक, रसायन, जीव, भूगोल, गणित व कम्प्यूटर लैब और पुस्तकालय है। स्कूल ग्रामीण इलाके में हैं और लोगों को जानकारी देने के लिए अभियान भी चलाया जाता है। स्कूल में अभिभावकों और शिक्षकों की कार्यशाला होती है। सुरक्षा के लिए स्कूल सीसीटीवी कैमरे से लैस है। स्कूल में समय-समय पर उचित भविष्य व कैरियर संबंधी परामर्श दिया जाता है। बोर्ड परीक्षा के मेधवाी छात्रों को विशेष छूट दी सुविधा है।