Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः शताब्दी एक्सप्रेस के कोच का स्प्रिंग टूटा, यात्रियों का टिकट कैंसिल


हल्द्वानीः भारतीय रेल की हालत वैसे ही बहुत खराब है। रेल की खस्ता हालत की वजह से आए दिन रेलवे से यात्रा करने वालें यात्रियों को परेशानी होती है। कभी रेल सेवाएं बंद कर दी जाती हैं। तो कभी ट्रेनों में हुई खराबी के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक बार ट्रेन में खराबी की वजह यात्रियों के टिकट रद्द करने पड़ें।

बता दें कि हल्द्वानी स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच का स्प्रिंग टूट गया। दिल्ली को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 12039 के सी2 कोच का स्प्रिंग टूट गया था। इसके बाद उक्त कोच को ट्रेन से हटाया गया। इस कारण 78 यात्रियों के टिकट रद्द करने पड़े।

टिकट रद्द किए जाने के चलते 78 यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काठगोदाम से शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर बाद तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना हुई।

To Top