सूरत से उत्तराखंड के लालकुआं प्रवासी नागरिकों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 09187 लालकुआं पहुंच गई है। सोमवार की दोपहर 12ः20 बजे सूरत (गुजरात) से एक विशेष श्रमिक एक्सप्रेस से 1595 उत्तराखण्ड प्रवासी यात्रियों के लेकर पहुची, सोमवार को आयी विशेष ट्रेन में जनपद अल्मोडा के 197 यात्री, उधमसिह नगर के 35 यात्री, बागेश्वर के 417 यात्री, चम्पावत के 116 यात्री, चमोली के 131 यात्री, देहरादून के 17 यात्री, हरिद्वार के 14 यात्री, पिथौरागढ के 336 यात्री, उत्तरकाशी के 14 यात्री, नैनीताल के 125 यात्री, रूद्रप्रयाग के 51 यात्री, टिहरी गढवाल के 86 यात्री एवं पौढी गढवाल के 56 यात्री ट्रेन से लालकुआ जंक्शन पहुचे। इससे पहले बेंगलूरु, गोवा,पुणे, जयपुर, सूरत ( दो ट्रेन) हैदराबाद और अहमदाबाद से ट्रेन उत्तराखंड के लिए चली हैं। प्रवासियों के मेडिकल चैकअप और स्क्रिनिंग की व्यवस्था नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यात्रियों को गंतव्य पहुंचाने के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस लगाई गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं शहर में पूर्ण तरीके से लॉकडाउन लगा हुआ है।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रवासियों को वापस लाने के लिए बस और ट्रेन चलाई जा रही है। यह सभी लोग लॉकडाउन के बाद दूसरों राज्यों में फंसे थे। सरकार ने प्रवासियों का वापस लाने के लिए एक लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने घर वापसी के संबंध में आवेदन किया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 93 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 46,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 15,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 19 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।