हल्द्वानी: क्रिकेट को लेकर शहर में पिछले कुछ सालों में युवाओं में जोश काफी बढ़ गया है। इसके अलावा शहर से कई खिलाड़ियों ने बढ़े स्तर पर भी अपना जौहर दिखाया जिसनें शहर के युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने के सपने दिखाए है। उस सपने को साकार करने के लिए हल्द्वानी की कई क्रिकेट एकेडमियां सामने आई है। एसआरएस क्रिकेट एकेडमी भी उनमें एक है। एबीएम स्कूल स्थित एसआरएस क्रिकेट एकेडमी का नया सत्र शुरू हो रहा है।
नए सत्र के बारे में एकेडमी के कोच हरीश नेगी ने बताया कि परीक्षा के बाद मिली छुट्टियों के बाद एक बार कि युवाओं को मैदान पर पसीना बहाना है। इस सत्र में आईपीएल सीजन पर भी खास फोक्स रहेगा। उन्होंने कहा कि टीवी के माध्यम से युवा अपने पंसदीदा खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी होने के साथ खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें जरूर बढ़ती है लेकिन जो उस मुश्किल से पार पा लेता है वहीं बड़े मंच रक अपना लोहा मनवाता है।
कोच हरीश नेगी के अनुसार क्रिकेटर बनने सपना करोड़ो युवा देखते है लेकिन केवल 15 को भारतीय नीली जर्सी पहनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले खिलाड़ियों को अपने ऊपर विश्वास पैदा करना होगा। उसके बाद मैदान पर हर दिन कुछ सिखने के लिए मैदान पर उतरना जरूरी है तभी आप एक अलग खिलाड़ी बनेंगे।