Nainital-Haldwani News

भूप्पी पांडे हत्याकांड, शव लेकर परिजन पहुंचे हल्द्वानी कोतवाली, SSP ने लिया एक्शन


हल्द्वानी: भूप्पी पांडे हत्याकांड ने पूरे हल्द्वानी को सकते में डाल दिया है। दिनदहाड़े सौरभ गुप्ता और गौरव गुप्ता ने सिंधी चौराहे पर भूप्पी पांडे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी सौरभ गुप्ता को तो पकड़ लिया लेकिन गौरव गुप्ता अभी भी फरार है। भूप्पी के परिजनों और करीबियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भूप्पी की ओर से जान को खतरा होने के विषय में पुलिस को शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस कार्यशैली का विरोध करने के लिए सोमवार को भूप्पी पांडे के परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया। वह शव को लेकर कोतवाली के बाहर बैठ गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा वह कोतवाल विक्रम राठौर को निलंबित करने की मांग करने लगे। सोमवार को परिजनों के साथ कई राजनेता भी भूप्पी पांडे को इंसाफ दिलाने के लिए उनका समर्थन करते नजर आए।

कोतवाली में शव रखने की घटना ने सभी पुलिस अधिकारियों के सांसे फूला दी। सीओ ने इस मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन हाजिर किया और उन्हें सस्पेंड करने के लिए डीआईजी कुमाऊँ को संस्तुति भेजी गई है। एसएसपी ने इसके अलावा बताया कि आरोपी गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। भूप्पी को इंसाफ मिले इसके लिए एसएसपी ने मामले के गवाहों को भी एसएसपी ने सुरक्षा देने की बात कही। एसएसपी सुनील कुमार मीणा के आश्वासन के बाद परिजनों और लोगों ने शव को कोतवाली से उठाया।

To Top