हल्द्वानी: सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, महोदय की अध्यक्षता में अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के नेतृत्व में जनपद में स्कूली बच्चों एवं युवकों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा एक और नई पहल की शुरूआत वनभूलपुरा क्षेत्र से की गयी है ।
उक्त पहल में पुलिस द्वारा वनभूलपुरा क्षेत्र के गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती के बच्चों को नशे से दूर रहने एवं खेल की ओर अग्रेषित एवं मनोबल बढाने हेतु जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलो चले, नशा छोडे, खेलो की ओर, नशे के विरूद्व अभियान चलाते हुये रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, महोदय द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती के बच्चों को नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणाम के बारे बताते हुये खेल, शिक्षा तथा अन्य प्रकार की एक्टिविटीज में प्रतिभाग कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन के फलस्वरूप बालक वर्ग में मौ0 इमरान प्रथम स्थान, मौ0 सिराज द्वितीय स्थान, मौ0 ऐजाज तृतीय स्थान एवं बालिका वर्ग में आलिय प्रथम स्थान, साईना मिर्जा द्वितीय, राजिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की काॅमना करते हुये वनभूलपुरा क्षेत्र के गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती के बच्चों को नशे से दूर रहने के लिये हर सप्ताह के रविवार को वनभूलपुरा/हल्द्वानी पुलिस द्वारा इसी प्रकार की़ प्रतियोगितायें एवं अन्य प्रकार की एक्टिविटीजों का आयोजन कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। उक्त दौड़ प्रतियोगिता के दौराने अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष वनभूलपुरा, एसआई मंगल सिंह नेगी, एसआई कुमकुम धानिक, एसआई मनोज यादव एवं वनभूलपुरा के समस्त महानुभावों आदि मौजूद रहे।