Nainital-Haldwani News

भवाली रोड में युवक-युवती के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप, बरामद हुई बाइक

Ad

हल्द्वानीः क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब भवाली रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास पहुंचे एक युवक और युवती को इनोवा सवार कुछ लोग उठा ले गए। युवक-युवती के अपहरण की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

बता दें कि मंगलवार दोपहर में एक युवक और युवती बाइक से भवाली रोड स्थित कैलाखान के पास पुरानी चुंगी के पास पहुंचे और बाइक रोकने के बाद पैरापिट पर बैठकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान भवाली से नैनीताल की ओर आ रही इनोवा कार में सवार युवकों ने दोनों को जबरदस्ती कार में बैठा लिया। और भवाली की ओर चले गए। यह देख आसपास मौजूद ग्रामीणों के होश उड़ गए और उन्होने इसकी सूचना तुरंत तल्लीताल पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय मेहता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस को लावारिस हालत में बाइक (यूके 18 एफ-3454) मिली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये बाइक काशीपुर निवासी साजिद निवासी सरकरा बाजपुर के नाम से पंजीकृत है।

मामले के बाद थानाध्यक्ष का कहना है कि बाइक स्वामी के घर पर संपर्क करने से पता चला कि साजिद का छोटा भाई जावेद उम्र (23) गांव की ही एक युवती को साथ लेकर 5 जनवरी को घर से चला गया था। इसके बाद से ही परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को ढूढंते हुए युवक के परिवारवाले जैसे ही भवाली रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास पहुंचे तो ये दोनाें यहां दिखे। इसके बाद परिवारवाले दोनों को इनोवा में बैठाकर ले गए। वहीं थानाध्यक्ष मेहता का कहना है कि युवक-युवती दोनों ही अपने घरों पर सुरक्षित पहुंच गए हैं। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

pc- amarujala

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top