हल्द्वानी: सोमवार को एक कोचिंग संचालक द्वारा धोखाधड़ी का मामले के सामने आने के बाद हल्द्वानी शहर में हड़कंप मच गया। विख्यात कोचिंग का संचालक अपने टीचर्स के अलावा अभिभावकों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। मुखानी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और संचालक को खोजा जा रहा है। इस घटना के सामने आने के दूसरे दिन एक अन्य कोचिंग पर धोखा करने का आरोप लगाते हुए दर्जनभर से ज्यादा छात्र पुलिस के पास पहुंच गए।
खबर के मुताबिक मंगलवार सुबह काठगोदाम रोड स्थित नेशनल बैंकिंग एकेडमी के छात्र भोटियापड़ाव चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की संस्थान ने उनसे फीस तो पूरे साल की ले ली लेकिन लंबे वक्त से टीचर पढ़ाने के लिए नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कोचिंग मैनेजर मुनीष वाजपेयी भी एक महीने से वहां पहुंच रहे हैं और ना ही फोन उठा रहे हैं। छात्रों द्वारा दिए नंबर पर पुलिस ने मैनेजर को कॉल कर जानकारी ली।
भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि कोचिंग प्रबंधक से फोन पर बात हुई है। उन्होंने बताया है कि वो पत्नी की तबीयत होने के चलते बाहर गए हैं और कुछ दिन बाद शहर में पहुंचेंगे। पुलिस ने उन्हें शहर पहुंचने पर चौकी पहुंचने के लिए कहा है। इसके अलावा कोचिंग में दो टीचर पढ़ाने लगे हैं।