Nainital-Haldwani News

अहमदाबाद से ट्रेन पहुंचेगी लालकुआं, विशेष बस गढ़वाल भी जाएगी


अहमदाबाद से ट्रेन पहुंचेगी लालकुआं, विशेष बस गढ़वाल भी जाएगी

उत्तराखण्ड में पर्वतीय जनपदों के अन्यत्र राज्यों में कोविड 19 लॉकडाउन के कारण फंसे निवासियों, व्यक्तियों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से भेजा जा रहा है। विगत दिनों सूरत से काठगोदाम प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन पहुंची थी। इसी कडी में शनिवार की देर सायं अहमदाबाद से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले रोज रविवार को सांय लालकुआं जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन में आने वाले प्रवासियों को मण्डल के अन्य जनपदों में भेजे जाने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इन्ही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि रविवार को लालकुआं पहुंच रही ट्रेन में कुमाऊं मण्डल के 6 जनपदों के अलावा गढवाल के देहरादून, चमोली तथा पौड़ी के भी यात्री आ रहे हैं, जिनकी कुल संख्या 1400 है। इस लिस्ट में अल्मोड़ा जनपद के 128, नैनीताल के 24, बागेश्वर के 226, उधमसिंह नगर के 44, पिथौरागढ के 774, चम्पावत के 194, चमोली के 01, देहरादून के 02 व पौड़ी गढवाल जनपद के 07 यात्री हैं। इन सभी यात्रियों को 60 बसों के माध्यम से कुमांऊ के विभिन्न जनपदों में भेजा जायेगा।

Join-WhatsApp-Group

डीएम बंसल ने बताया कि चम्पावत, पिथौरागढ़ तथा जनपद ऊधमसिह नगर के यात्रियो को लालकुआं से सीधे राधा स्वामी सतसंग घर रुद्रपुर को भेज दिया जायेगा। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। जिला प्रशासन ऊधमसिह नगर द्वारा इन तीन जनपदो के यात्रियो को सम्बन्धित भेजने की व्यवस्था की जायेगी। जनपद नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर जिलों के यात्रियो को उनके गन्तव्यों तक जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा भेजा जायेगा। जनपद देहरादून, चमोली तथा पौडी के यात्रियों को रात में हल्द्वानी रोका जायेगा तथा सोमवार की सुबह विशेष बस के द्वारा इन तीनों जनपदों के यात्रियो को जिला प्रशासन हरिद्वार के पास भेज दिया जायेगा जहां से जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा अपने स्तर से सम्बन्धित जनपदों को रवाना किया जायेगा।

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/posts/2899883293431201

बैठक मे उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा को निर्देश दिये कि आने वाले सभी यात्रियों का थर्मल स्केंनिग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु विशेष टीमें तैनात करें आने वाले यात्रियों को सेनेटाइज करते हुये उन्हें मास्क आदि भी उपलब्ध करायें। यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग भी बनाई रखी जाए। उन्होने आरटीओ राजीव मेहरा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह को निर्देश दिये कि ट्रेन पहुंचने से काफी समय पूर्व सभी बसों को रूटवाइज लगा दिया जाए सभी बसो को सेनेटाइज की जाए। वाहन चालक तथा परिचालक अनिवार्य रूप से मास्क, गलब्ज तथा सेनिटाइजर के साथ बसों मे मौजूद रहे। इससे सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओ के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार होंगे।


बैठक मेें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके मीणा ने बताया कि सोशल डिस्टैसिग व अन्य व्यवस्थाओ के लिए लालकुआं स्टेशन पर व्यापक संख्या मे पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। बैठक मे अपर जिलाधिकारी केैलाश टोलिया, निदेशक डेयरी जेएस नगन्याल, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव,एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 टीके टम्टा, एआरटीओ गुरदेव सिह आदि मौजूद थे।

To Top