Nainital-Haldwani News

बरेली में मिले कोरोना पॉजिटिव का हल्द्वानी कनेक्शन,21 लोगों को क्वारंटीन किया

Ad

हल्द्वानीः कोरोना वायरस ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। वहीं कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए लॉकडाउन 3 को सोमवार यानी 4 मई से पूरे देश में लागू कर दिया गया है। कोराना वायरस संक्रमण का खतरा कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी में भी मंडरा रहा। बरेली में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले ट्रक चालक का बड़ा कनेक्शन हल्द्वानी मंडी से है। इसकी सूचना मिलते ही मंडी से 21 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

बता दें कि बरेली में कोरोना पॉजिटिव मिले ट्रक चालक का कहना था कि उसने 27 और 28 अप्रैल को शहर की मंडी में टमाटर और अंगूर उतारे थे। इसके बाद जिला प्रशासन उन लोगों को ट्रेस करना शुरू कर दिया था। इसपर 21 लोगों को ट्रेस किया गया। ट्रेस किए लोगों में कई बड़े आढ़ती, एक मंडी सहायक और एक अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके बाद जब एक आढ़ती को बुलाया गया तो उसने कोरोना जांच कराने से मना कर दिया। बड़ी मुश्किल से वो जांच के लिए तैया हुआ।

इतना ही नही ट्रक चालक ने जहां चाय पी थी, उसे भी रविवार करीब तीन बजे पुलिस प्रशासन की टीम अपने साथ कोरोना की जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई। बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 60 है।वहीं सोमवार 4 मई से लागू नई गाइडलाइन के अनुसार जिले समस्त प्रकार की 50% दुकानों को प्रातः 7:00 से शाम 4:00 बजे तक खोला जा सकेगा। 50% दुकानों का निर्धारण शहरी क्षेत्र के पक्के सड़क, मार्ग व गली आदि की एक तरफ की दुकाने (सम)इवन नंबर की तिथि को तथा दूसरी तरफ की दुकानों को ओड (विषम)नंबर की तिथि पर खोला जाएगा। व्यापार मंडल के सहयोग से पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक सड़क, मार्ग, गली के दोनों तरफ क्रम संख्या 1व 2 का अंकन किया जाएगा। क्रम संख्या 1 की तरफ की दुकानें विषम संख्या की तिथि को तथा क्रम संख्या 2 की तरफ की दुकानों को सम संख्या की तिथि को खोला जाएगा।

ps-dainik jagran

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top