Nainital-Haldwani News

होली के जश्न के बीच हल्द्वानी में विवाद, कोतवाली पहुंचा मामला


हल्द्वानी: होली का त्योहार मंगलवार को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया। पहाड़ की होली दुनियाभर में विख्यात है और सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में लाखों लोगों ने जाना। हल्द्वानी (haldwani) शहर में भी होली धूमधाम से मनाई गई। आपसी मतभेद भुलाकर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और भाई चारे का संदेश दिया। इस बीच एक विवाद का मामला भी सामने आया , जिसकी पुलिस ( police) जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: अकेली शैफाली खिताब नहीं दिला सकती थी, भारत हकदार भी नहीं था !

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का पहला महिला डाक घर

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो पर पहुंचा हल्द्वानी का राहुल, वीडियो देखकर आप खुद भी फैन हो जाएंगे

यह भी पढ़ें: कमाल के पल,आठ साल बाद भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे सहवाग-सचिन

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने लिया संन्यास, फैंस बोले थैंक्यू

मामला अम्बेडकर नगर का है। दोपहर डेढ़ बजे होली खेलने के दौरान युवक का मोबाइल दूसरे युवक का हाथ लगकर नीचे गिर गया। इसको लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।  देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद एक पक्ष शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा। लोगों ने कोतवाली घेर ली और विरोध प्रदर्शन किया जबकि दूसरे पक्ष ने मंगल पड़ाव चौकी घेर ली। पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

To Top