क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के तरफ़ से हल्द्वानी में हिमालयन ग्राउंड में अंडर-14 ट्रायल प्रक्रिया शुरू हुई। राज्य कीे सबसे जूनियर टीम में शामिल होने के लिए युवाओं में काफी जोश देखने को मिला।
नैनीताल जिले के ट्रायल के लिए करीब 230 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 130 खिलाड़ियों को दूसरे दौर में जगह मिली है। आगें की चयन प्रक्रिया उसी तरह से 25 दिसंबर 2019 को भी आगें बढ़ाई जाएगी। बता दें कि सीएयू की जिला इकाई को 15-15 खिलाड़ियों को चयन करना है और इसके बाद राज्य की टीम का गठन होगा।
हल्द्वानी हिमालयन क्रिकेट ग्राउंड में हुए ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में सुनील शाह, विजय कुकशाल एवं मो. रेहान और विनोद वर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा अंडर 14 के कोऑर्डिनेटर दीपक मेहरा,लीला कांडपाल ,वीरेंद्र भंडारी, कमल पपनै,जगदीश बोरा,नवीन टम्टा,किशन अनेरिया, प्रदीप मिश्रा, पुनीत श्रीवास्तव, विजय आर्य, संजय रावत इत्यादि मौजूद रहें।