हल्द्वानी-शहर में एक कारोबारी से रंगदारी का मामला सामने आया है। रंगदारी की खबर से शहरभर के कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। रंगदारी मांगने वाले ने डेढ़ करोड़ की मांग की है। फोन से मांगी रंगदारी के बाद कारोबारी सहम गया। नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कारोबारी ने रंगदारी भरे फोन की शिकायत पुलिस से की। शाम को कारोबारी ने रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जल्द आरोपी के गिरफ्तारी का दावा कर रही है। बताया जा रहा है कि सदर बाजार में पवन कुमार जैन साड़ी संगम नाम से एक दुकान है। वह शहर के सबसे पुराने कारोबारी है। सुबह करीब 11 बजे उने लेड लाइन पर एक फोन आया। इस दौरान फोन करने वाले ने सीधे डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी। और धमकी दी कि अगर रुपयो का इंतेजाम नहीं हुआ तो उसके बेटे को उठवा देंगे। फोन पर ऐसी बाते सुनकर कारोबारी सन्न रह गया है कुछ देर तक उसे कुछ समझ नहीं आया। थोड़ी देर में सभी कारोबारियों को यह बात पता चली तो बाजार में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि रंगदारी मांगने वाला व्यापारी को कोई जानने वाला हो सकता है। जिसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। देर शाम रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वही कारोबारियों ने भी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।