हल्द्वानी: कोरोना काल लोगों के लिए एक मुसीबत बनकर आया है। लॉकडाउन में लोगों ने घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश में राज्य में सैंकड़ो पुलिस कर्मी जिन्हें हम कोरोना वारियर्स के रूप में जानते हैं वह कोरोना वायरस की चपेट में आए। लोगों के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर उन्हें 24 घंटे सेवा की। बीमारी की चपेट में आने के बाद उन्होंने उसे हराया और फिर से लोगों की जान बचाने की राह पर निकल पड़े हैं। लालकुआँ कोतवाली की महिला कॉन्स्टेबल ने मानवता की मिसाल पेश की है।
महिला कॉन्स्टेबल लता कोरंगा ने कुछ दिन पहले कोरोना वायरस को मात दी और अब कोरोना से जूझ रहे नगर के प्रमुख व्यवसायी को अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया है। महिला कॉन्स्टेबल लता कोरंगा को नैनीताल पुलिस ने भी सलाम किया है और इस बारे में सोशल मीडिया के आधिकारिक पेज पर भी पोस्ट किया है।
पिछले महीने लालकुआं कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल लता कोरंगा कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। कोरोना को मात देने के देने के बाद वह एक बार फिर ड्यूटी पर लौटी। उन्होंने एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की जान बचाने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया। उन्होंने कोरोना वायरस से ठीक हो रहे लोगों से कोरोना संक्रमितों को अपना प्लाज्मा दान करने का आह्वान किया। जिले में तैनात कई ऐसे जवान सामने आए आए हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है। लता कोरंगा से पहले लालकुआं में सेवा दे रहे उत्तराखंड पुलिस के जवान बॉबी सिंह ने भी प्लाज्मा डोनेट किया है।