
हल्द्वानी:स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन ( SSPF ) द्वारा आयोजित स्कूल इंडिया कप 2018 का दूसरा दिन भी युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चकलुवा स्थित मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट के दूसरे दिन आर्यमान विक्रम बिरला और एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला- एवरग्रीन बनाम हरगोविंद सुयाल
दिन के पहले मुकाबले में एवरग्रीन स्कूल ने हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज को 28 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनाए। एवरग्रीन की ओर से बल्लेबाजी में रवि प्रताप ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। वहीं हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की ओर से गेंदबाजी में मोहित बिष्ट ने 4 और हरीश बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरगोविंद सुयाल की पूरी टीम 108 रनों पर ढेर हो गई। हरगोविंद सुयाल की ओर से बल्लेबाजी में रोहित 26, सौरभ 20 और मोहित ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं एवरग्रीन की ओर से ओम प्रकाश ने 5 विकेट अपने नाम किए।
दूसरा मुकाबला- आर्यमान विक्रम बिरला बनाम इंस्पिरेशन सीनियर सेकेडरी स्कूल
दिन के दूसरे मुकाबले में आर्यमान विक्रम बिरला ने इंस्पिरेशन स्कूल को 52 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिरला स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए। बिरला की ओर से बल्लेबाजी में इंसान 38,हृदयांश 33* और गुरसिमरन ने 24 रनों की पारी खेली।

इंस्पिरेशन की ओर से गिरी ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंस्पिरेशन की टीम 112 रनों पर ढेर हो गई। इंस्पिरेशन की ओर से बल्लेबाजी में मोहित ने सर्वाधिक 16 और सार्थक ने 14 रनों की पारी खेली। वहीं बिरला की ओर से गेंदबाजी में हृदयांश ने तीन विकेट अपने नाम किए।
दोनों दिन के खिलाड़ियों के खेल पर नजर बना रहे SSPF के जिला कॉर्डिनेटर दान सिंह कन्याल ने बताया कि क्रिकेट को लेकर खिलाड़ियों में खासा जोश देखने को मिला है। वो जानते है कि यहां पर अच्छा प्रदर्शन उन्हें बड़े लेवल में प्रवेश दिला सकता है। छोटी उम्र में खिलाड़ियों में खेल को लेकर गंभीरता सुनहरे भविष्य की ओर इशाला करती है।






