उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल आधुनिक तकनीकि से युक्त 300 बसों का लोकार्पण परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने रविवार को रोडवेज स्टेशन को किया। इस अवसर पर मंत्री आर्य ने आधुनिकतम तकनीकि युक्त 10 बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने नई बस में यात्रा कर बसों की सुविधाओं का जायजा़ भी लिया। कुमाऊॅ रिजन के लिए 6 बसे तथा टनकपुर रिजन के लिए 4 बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य कहा कि मुश्किल सफर को सुःखद, सुगम और आसान बनाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम केे बेड़े में 300 नई बसों को शामिल किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रियों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक बस में सीसीटीवी कैमरे व पैनिक बटन लगाए गए हैं,जिन्हें मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
बसों की मोनीटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है जिससे आसानी से वाहन की लोकेशन का पता किया जा सकता है और वाहन के तेज गति से चलाने पर वाहन की गति का पता कन्ट्रोल रूम से लग जाता है। बसों में फायर डिटेक्शन एवं अलार्म सिस्टम लगा है जिससे आग लगने पर समय से पहले सचेत हुआ जा सकता है। बसों में इमरजेन्सी, पेसेंजर डोर एवं अलार्म सिस्टम भी लगा हुआ है।