Nainital-Haldwani News

क्रिकेट मैदान में वापसी करेगा हल्द्वानी का वैभव, रणजी के लिए आया बुलावा


हल्द्वानीः शहर के होनहार युवा क्रिकेटर वैभव भट्ट एक साल बाद एक बार फिर क्रिकेट मैदान में वापसी करने को तैयार हैं। दरअसल घरेलू सीजन में स्टैंड बाय मोड पर रखने के बाद अब बीसीसीआइ ने वैभव से रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम से जुडऩे को कहा है।

बता दें कि हल्द्वानी के वार्ड 50 आदर्श नगर निवासी वैभव के लिए साल 2019 कुछ खास नहीं रहा था। 27 फरवरी 2019 को उन्होंने आखिरी बार कोई घरेलू मुकाबला खेला था। इस अंडर-23 वनडे मुकाबले के बाद सितंबर से शुरू हुए घरेलू सीजन में उन्हें स्टैंड बाय मोड पर रखा गया। बीते शुक्रवार की रात उन्हें फोन आया था। इसमें उनसे रणजी के लिए उत्तराखंड की टीम से जुडऩे को कहा गया।

शनिवार को उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में रिपोर्ट की। वैभव का कहना है कि अगला रणजी मुकाबला चार फरवरी से होना है। बता दें कि वे अब तक विजय हजारे ट्रॉफी, अंडर-23, रणजी मुकाबले खेल चुके हैं। वैभव के खेल ने सभी का दिल जीता है। अब उम्मीद है की रणजी ट्रॉफी में वैभव अच्छा प्रदर्शन कर सभी विरोधियों का मुंह बंद कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले पुरुष अंडर 23 में वैभव भट्ट की 108 रनों की पारी की बदौलत उत्तराखंड ने मेघालय को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।

To Top