हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते राज्य के सभी स्कूल बंद हैं। पढ़ाई के अलावा सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो रही हैं। गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बच्चों का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस बारे में स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं के नतीजे सामने आ गए हैं।

बच्चों की तैयारी के लिए उन्हें whatsapp पर वोमवर्क भेज जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई में प्रभावित ना हो उसके लिए स्कूल ने ऑनालइन क्लासेज शुरू कर दी है। बच्चों के लिए यह टाइम अहम है। प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी ने कहा कि बच्चो के टाइम को बचाने के लिए स्कूल द्वारा उन्हें योग, व्यायाम, चित्रकला आदि के वीडियो बनाकर भेजे जा रहे हैं।
