हल्द्वानी: इंटरनेशनल महिला दिवस के मौके पर शहर में कुमाऊं का पहला महिला डाक घर खुला। इसका उद्घाटन ग्रामीण डाक सेवक प्रेमा दुर्गापाल द्वारा किया गया है। इस डाकघर में पूरा स्टॉफ महिलाओं का होगा। (दया पांडे उप डाकपाल, रेनू बनकोटी डाक सहायक, प्रेमा दुर्गापाल डाक सेवक ) प्रवर डाक अधीक्षक आरएस तोमर ने कहा कि आज के दिन उत्तराखंड में सात स्थानों पर महिला डाकघर खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में भी डाक विभाग द्वारा अन्य सभी बैंकों से अधिक खाते खोल कर महिला सशक्तीकरण में योगदान दिया जा रहा है।
संचालन प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर चंद्रशेखर परगाई ने किया। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक हल्द्वानी उप मंडल जेएस बोरा, उप डाकपाल बीएस बिष्ट, कमला पांडे, चंद्र किरौला, सीमा नैनवाल, अंजलि गुप्ता, महक अग्रवाल, हरिप्रिया, रेनू बनकोटी, प्रेमा पांडे, उषा नेगी, मनोज साह, विनोद कुमार, महेंद्र महरा, महेंद्र आर्या, केके तिवारी मौजूद रहे।
बता दें कि एक साल पहले 19 दिसंबर को यहां नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की महिला शाखा का भी उद्घाटन किया गया था, लेकिन तब बैंक शाखा का उद्घाटन किसी महिला के बजाए राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया था। इस बार डाक विभाग की ओर से एक नई पहल देखने को मिली।