Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइवः युवक की हत्या, शव के पास मिला तंत्र-मंत्र का सामान, मचा हड़कंप

Ad

हल्द्वानीः रामनगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। आज सुबह आज सुबह रामनगर के मालधन चौड़ में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक के गले और चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि आज सुबह ढेला नदी बैराज के पास एक युवक का शव मिला है। शव देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मालधन चौड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त कर ली है।

मृतक का नाम धर्मबीर पुत्र किशन लाल निवासी पीपलपड़ाव आनंदनगर बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने जब मौके पर तलाशी की तो पुलिस को मृतक के शव के पास तंत्र-मंत्र का सामान और युवक की बाइक भी खड़ी हुई मिली है। पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

photo source-amar ujala

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top