Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी संकल्प ट्यूटोरियल के विवेक पांडे बनें JEE Mains परीक्षा के उत्तराखंड टॉपर


Jee Mains: Vivek Pandey: Haldwani: हल्द्वानी (छोटी मुखानी) के निवासी विवेक पांडे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन जनवरी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 99.993 पर्सेंटाइल प्राप्त कर पूरे देश में 25वीं रैंक हासिल की। उनकी सफलता ने उनके परिवार और शिक्षण संस्थान में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

Ad

अद्भुत अकादमिक सफलता:
विवेक ने गणित और भौतिकी में 100 अंक प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता साबित की। उनकी सफलता का राज नियमित अध्ययन और मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई करने की आदत को बताया गया।

Join-WhatsApp-Group

परिवार और प्रेरणा:
विवेक के पिता प्रेम प्रकाश पांडे सेंचुरी पेपर मिल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां बीना पांडे एक कार शोरूम में काम करती हैं। विवेक वर्तमान में 12वीं कक्षा के छात्र हैं और उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उत्तराखंड के लिए गर्व:
विवेक की इस सफलता ने पूरे राज्य को गर्व महसूस कराया है और वह राज्य के छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। वह हल्द्वानी के संकल्प TUTORIAL से अपनी जेईई की तैयारी कर रहे थे।

To Top