Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के हिमाशुं पांडे को बधाई, पिछले साल मिला था गोल्ड मेडल, अब क्वालीफाई किया JRF


UGC NET EXAM: HIMANSHU PANDEY: HALDWANI: JRF: शनिवार रात को यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी हुए । हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे ने भूगोल विषय से जेआरएफ क्वालीफाई किया है । पिछले साल हिमांशु पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय भूगोल विषय के टॉपर रहे थे और उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था । इससे पहले हिमांशु पांडे ने दो बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण और पीएचडी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर परिवार का मान बढ़ाया है।

बता दें कि हिमांशु पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल से पूरी की है। साल 2017 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने डीएसबी, नैनीताल से बीएससी पूरी की। बीएससी के बाद हिमांशु ने भूगोल विषय से एमएससी की पढ़ाई की। 2022 में एमएससी पूरी होने के बाद उन्हें 2023 में UGC नेट परीक्षा में भी कामयाबी मिली। साल के अंत में उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी परीक्षा में भी कामयाबी मिली। हिमांशु पांडे डीएसबी परिसर से ही पीएचडी कर रहे हैं। नेट 2024 परीक्षा में हिमांशु ने 300 में से 210 अंक हासिल किए।

Join-WhatsApp-Group

हिमांशु के पिता नन्दा बल्लभ पांडे एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत हैं तो वहीं उनकी माता लीला पांडे एक कुशल गृहिणी हैं। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और मित्रजनों को देते हैं।

To Top