
Haldwani: Nagar Nigam: Nagar Palika: History: हल्द्वानी के तीसरे नगर निगम चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त की है। गजराज सिंह बिष्ट अब हल्द्वानी के तीसरे मेयर होंगे। इससे पहले दो बार इस पद को जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने संभाला था। चुनाव परिणामों के बाद, अब हम हल्द्वानी नगर निगम के पालिकाध्यक्ष और मेयर के पदों पर पदस्थापित होने वालों की सूची पर नजर डालते हैं।
हल्द्वानी में पालिकाध्यक्ष से लेकर मेयर तक का कार्यकाल:
चौधरी श्याम सिंह – 1 नवंबर 1942 से 15 मार्च 1943 तक
मुरली मनोहर माथुर – 16 मार्च 1943 से 9 सितंबर 1946 तक
दयाकिशन पांडे – 28 अक्टूबर 1946 से 30 अप्रैल 1952 तक
घनानंद पांडे – 28 मई 1952 से 31 दिसंबर 1953 तक
दयाकिशन पांडे – 1 जनवरी 1954 से 18 जून 1957 तक
हीराबल्लभ बेलवाल – 19 जून 1957 से 14 मई 1958 तक
नंदकिशोर खंडेलवाल – 15 मई 1958 से 30 जनवरी 1964 तक
हीराबल्लभ बेलवाल – 31 जनवरी 1964 से 17 जुलाई 1967 तक
मोहम्मद अब्दुल्ला – 25 जुलाई 1967 से 31 जुलाई 1968 तक
हीराबल्लभ बेलवाल – 31 जुलाई 1968 से 11 अगस्त 1977 तक
नवीन चंद्र तिवारी – 24 नवंबर 1988 से 19 जनवरी 1994 तक
सुषमा बेलवाल – 5 मार्च 1997 से 15 मार्च 2002 तक
हेमंत बगड्वाल – 8 फरवरी 2003 से 14 फरवरी 2008 तक
रेनू अधिकारी – 5 मई 2008 से 21 मई 2011 तक
डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला – 2013 से 2023 तक

