Uttarakhand News

उत्तराखंड:नेता प्रतिपक्ष व हल्द्वानी विधायक इंदिरा हृदयेश का निधन


हल्द्वानी: दिल्ली से उत्तराखंड के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने दिल्ली गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हल्द्वानी की मौजूदा विधायक को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया।

टीम कांग्रेस और उत्तराखंड की राजनीति के लिए यह एक झटका है। भले ही इंदिरा हृदयेश कांग्रेस दल में भी लेकिन उनके राजनैतिक कौशल की तारीफ विपक्षी भी करते थे। राजनीति में एंट्री लेने वाला युवा उनसे सीखने की कोशिश करता रहा है। उन्होंने साल 2017 में हल्द्वानी विधानसभा से जीत दर्ज की थी। उनके निधन की खबर के सामने आने के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी विधानसभा चुनाव इतिहास II History Haldwani Vidhanshabha Election II

To Top