Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: सरकारी गूल पर दीवार बनाई,कमिश्नर दीपक रावत ने शिकायत मिलते ही गिराने के निर्देश दिए


हल्द्वानी: आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने भूमि विवाद, पैसे के लेन-देन, सरकारी गूलों पर कब्जा और बिजली से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही हल किया।

जन सुनवाई में कुंदन सिंह गढ़िया, जो दमुवाढूंगा के जवाहर ज्योति के रहने वाले हैं, ने बताया कि भास्कर साह ने सरकारी गूल पर दीवार बना दी है, जिससे लोगों को रास्ता बंद हो गया है और उन्हें एक-डेढ़ किलोमीटर ज्यादा चलना पड़ रहा है। इस पर आयुक्त ने दोनों पक्षों को बुलाया और भास्कर साह को दो दिन में दीवार हटाने का आदेश दिया।

Join-WhatsApp-Group

हंसा देवी, चांदनी चौक घुड़दौड़ा की निवासी, ने बताया कि विनोद पांडे नामक व्यक्ति को 2018 में 1.62 हेक्टेयर जमीन बेची थी और रजिस्ट्री के समय 89.29 लाख रुपये का भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन अब तक वह पैसा नहीं दिया गया। आयुक्त ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया, जिसमें विनोद पांडे ने पांच किश्तों में 18-18 लाख रुपये देने का वादा किया।

उमा अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 में संदीप को एक भवन खरीदने के लिए दो लाख रुपये देने थे, लेकिन उसने वह रकम नहीं दी। अब वह रुपये वापस नहीं कर रहा। आयुक्त के आदेश पर संदीप ने 19 दिसंबर को 30 हजार रुपये और 24 दिसंबर को 40 हजार रुपये की रकम दी। बाकी 1.30 लाख रुपये जल्द देने का वादा किया। उमा अधिकारी ने आयुक्त का धन्यवाद किया।

दिशा गोस्वामी, सितारगंज की निवासी, ने बताया कि उन्होंने सिडकुल रोड, वार्ड नंबर-2 में हेमंत बोरा से प्लॉट खरीदी थी। रजिस्ट्री में 20 फीट का रास्ता दिखाया गया था, लेकिन हरीश जोशी नामक व्यक्ति ने उस रास्ते को बंद कर दिया है। दिशा ने कई बार प्रार्थना की, लेकिन हरीश जोशी ने रास्ता नहीं खोला। आयुक्त ने हरीश जोशी को बुलाकर कहा कि रजिस्ट्री में रास्ता दिखाया गया है, तो उसे बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने जल्द रास्ता खुलवाने का आदेश दिया।

आयुक्त रावत ने फरियादियों से कहा कि उन्हें सबसे पहले उस विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए, जिससे उनकी समस्या संबंधित हो। अगर वहां समाधान नहीं मिलता, तो वे कमिश्नर की जनसुनवाई में आ सकते हैं।

To Top