Uttarakhand News: Board Results: हल्द्वानी के होनहार छात्र जतिन जोशी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा के छात्र जतिन ने हाईस्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जतिन की इस शानदार उपलब्धि पर उनके माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को अत्यंत गर्व है। पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है और जतिन की सफलता ने युवाओं के लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की है। अपनी सफलता का श्रेय जतिन ने नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
खास बात यह भी है कि जतिन की बड़ी बहन ने इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25वां स्थान प्राप्त कर परिवार की उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ा है।
विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों ने जतिन और उनकी बहन को ढेरों बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
