Uttarakhand News

हल्द्वानी खानचंद मार्केट में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पकड़ा अवैध निर्माण… ये थी पूरी कहानी


हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत शुक्रवार को एक बार फिर हल्द्वानी की सड़कों पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने डीसी पार्क, पटेल चौक और तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग और सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली के समीप पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया।

वहीं अपने निरीक्षण में उन्होंने खजानचंद मार्केट में बन रहे अवैध निर्माण को पकड़ा। निर्माणाधीन बिल्डिंग में करीब 50 से 60 कमरे मिले। कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि सील होने के बावजूद नजूल की भूमि में कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। एक्शन नही लिए जाने पर इस तरह के अवैध निर्माण को बढ़ावा मिलता है।

Join-WhatsApp-Group

कुमाऊं कमिश्नर ने जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय को निर्देश दिए हैं कि सील हुए निर्माणाधीन भवनों की सुनवाई नियमित रूप से हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में बन रहे अवैध निर्माण जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, वह अगर सुनवाई पर नहीं पहुंचेंगे तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

कुमाऊं कमिश्नर ने वर्कशॉप लाइन का भी निरीक्षण किया और अतिक्रमण कर रही दो सर्विस शॉप को सील करने के आदेश दिए। कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि अतिक्रमण के वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी होती है। इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त/ सचिव जिला प्राधिकरण पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट/ उप सचिव जिला प्राधिकरण ऋचा सिंह भी मौजूद रहीं।

To Top