Uttarakhand News

हल्द्वानी में एक निरीक्षण और बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई अधिकारी नपे !

Ad

देहरादून:लगातार मिल रही शिकायतों और अनियमितताओं के खुलासे के बाद हल्द्वानी तहसील में बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आने के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार मनीषा बिष्ट का तबादला कर दिया गया है। उनके खिलाफ विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) भी अंकित की गई है।

सीएम धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्त लहजे में सवाल किया था कि “ये कानून गो घर से तहसील कैसे चला रहा है?” जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

कुमायूं आयुक्त के निरीक्षण में हल्द्वानी तहसील में गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। रिपोर्ट शासन और जिला प्रशासन को भेजी गई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

किस पर हुई कार्रवाई?

तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट का तबादला, सेवा अभिलेख में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज।

सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से हटाकर ऊधम सिंह नगर भेजा गया, निलंबन की संस्तुति भी भेजी गई।

रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण।

जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा कि तहसील हल्द्वानी में सामने आई अनियमितताओं की जांच जारी है और जांच पूरी होने पर अन्य दोषी कार्मिकों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

सीएम धामी की चेतावनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जब पब्लिक शिकायतें हम तक पहुंचती हैं तो हमें जांच पड़ताल करके कार्रवाई करनी होती है। हल्द्वानी तहसील एक कानूनगो के घर से चलने की शिकायत मिली, जांच कराई गई और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। यह चेतावनी है कि जिला मुख्यालय व तहसीलों में व्यवस्थाएं नियमानुसार और सुचारू रूप से चलें, अन्यथा आगे और भी बड़ा एक्शन होगा।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top