हल्द्वानी: जिले में सब्जियों के बढ़ते दाम से परेशान लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने फैसला किया है। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर लगातार सब्जियों के बढ़ रहे रेट पर नियंत्रण किया गया है। शुक्रवार से रोजाना प्रतिदिन मंडी में सब्जियों का थोक भाव और खुदरा भाव प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा। शुक्रवार को जारी रेट में आलू, प्याज, लौकी, कद्दू, टमाटर, खीरा, तोरई, सहित सभी प्रकार की सब्जियों के रेट तय कर दिए है और लिस्ट में भी सार्वजनिक कर दी गई है। प्रशासन द्वारा तय रेट से अधिक दाम पर फुटकर में यदि सब्जियां बेचना पाया गया तो संबंधित फुटकर विक्रेता के खिलाफ मुनाफाखोरी के चलते कार्रवाई होगी।