Nainital-Haldwani News

नया बाजार अग्निकांड पर अपडेट, डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को दी जिम्मेदारी


Haldwani News: बीते रविवार की शाम को छतरी चौराहे के पास स्थित नया बाजार में हुए भयंकर अग्निकांड के मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं। इस आग की घटना में चार दुकानों को भारी नुकसान हुआ है, जिनमें करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपटों ने इन दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे व्यापारी और स्थानीय लोग भी काफी स्तब्ध रह गए।

इस घटना के बाद, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई ने जल संस्थान और अग्निशमन विभाग को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया है। उन्होंने आग लगने के कारणों और बचाव कार्यों को लेकर विभागों से विस्तृत जानकारी मांगी है। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया और सिटी मजिस्ट्रेट को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी।

Join-WhatsApp-Group

सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई ने बताया कि उनके द्वारा एक आम सूचना जारी की गई है, जिसके तहत अग्निकांड के संबंध में कोई भी व्यक्ति साक्ष्य या सूचना देना चाहता है, तो वह अगले 10 दिनों के भीतर लिखित रूप में इसे उपलब्ध करा सकता है। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट जल संस्थान और अग्निशमन विभाग से पूरी जांच रिपोर्ट लेकर उसे जिलाधिकारी को सौंपेंगे, ताकि इस घटना के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

इस घटना ने शहर में सुरक्षा के मुद्दे को और भी उजागर कर दिया है, और अब अधिकारियों से यह उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे ताकि ऐसे हादसों से नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

To Top