हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। वहीं कई को शार्टटर्मिनेट करने का फैसला रेलवे ने लिया है। सूचना पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मुख्य स्टेशनों पर जारी किया गया है। नैनीताल जिले में तेज बारिश के चलते काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जल भराव के अलावा पटरी गौला नदी में समा गई है।यातायात सुचारू करने के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से जी जान से जुटा हुआ है जिसके चलते रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
हल्द्वानी स्टेशन के लिए 9368702979, रुद्रपुर के लिए 9368702984 और लालकुआं के लिए 9368702978 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हावड़ा से चलकर काठगोदाम आने वाली 03019 ट्रेन को रामपुर में शार्ट टर्मिनेट, लखनऊ से चलकर काठगोदाम को आने वाली 05043 को इज्जत नगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को 19 अक्टूबर मंगलवार के दिन रद्द कर दिया है।
- नई दिल्ली से आने वाली 02040 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
- काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 02042 रद्द
- 05336 रामनगर दिल्ली एक्सप्रेस रद्द
- 05363 मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर रद्द
- 05331 काठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर रद्द