Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी आवास विकास कॉलोनी निवासी मीनाक्षी पांडे बनीं सेना में अधिकारी


Haldwani: Meenakshi Pandey: हल्द्वानी आवास विकास कॉलोनी की मीनाक्षी पांडे ने कड़ी मेहनत और समर्पण से भारतीय सेना में लेफ्टनेंट का पद प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसके बाद चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टनेंट की उपाधि दी गई। इस गौरवमयी उपलब्धि से उनका परिवार और समाज गर्वित महसूस कर रहा है।

मीनाक्षी के पिता, विकास पांडे, एमबीपीजी कॉलेज में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता, विमला पांडे, राजकीय विद्यालय में शिक्षिका हैं। मीनाक्षी की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से हुई, जहां उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद, उन्होंने वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक की डिग्री हासिल की। उनकी तकनीकी शिक्षा ने उन्हें न केवल शैक्षिक दृष्टि से मजबूत किया, बल्कि उन्हें सीडीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में भी मदद की।

Join-WhatsApp-Group

सीडीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने के बाद मीनाक्षी का चयन भारतीय सेना में हुआ, जहां उन्होंने कठोर प्रशिक्षण लिया और अपने कौशल को निखारा। चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड के बाद, उन्हें आधिकारिक तौर पर लेफ्टीनेंट का पद प्रदान किया गया, जो उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

मीनाक्षी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का अटूट समर्थन और प्रेरणा, साथ ही गुरुजनों का मार्गदर्शन, उनकी इस यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके शिक्षकों ने उन्हें हमेशा सही दिशा दिखाई और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

मीनाक्षी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी बनी हैं जो भारतीय सेना में करियर बनाने का सपना देखते हैं। उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि मजबूत संकल्प, कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

To Top