हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार को घेरा है। प्रेसवर्ता में उन्होंने कहा की धामी सरकार को जनता परेशान है। जीरो टोलरेंस का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार चर्म पर है। उन्होंने ये भी कहा कि हल्द्वानी के साथ उत्तराखंड सरकार ने केवल विश्वासघात किया है।
शहर में नहर कवरिंग के नाम पर अवैध खनन का खेल चल रहा है। इसके तार सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से बिजली लेने की बात करने वाली भाजपा सरकार में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है।
वहीं पीने के पानी की कमी से आम जनमानस में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने पूर्व में स्व० डॉ० इन्दिरा हृदयेश के कार्यकाल की भी बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कुमाऊं की आर्थिक राजधानी होने के कारण हल्द्वानी को विद्युत कटौती से मुक्त रखा गया था। उन्होंने कहा कि सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि चलना मुश्किल हो रहा है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल रही हैं।
अब फ्लाई ओवर की योजना सरकार द्वारा लायी जा रही है । जिसको लेकर स्थानीय जनता एवं व्यापारिक वर्ग को विश्वास में लिया जाना आवश्यक है एवं स्थानीय जनता एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखा जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा की वह फ्लाई ओवर का पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा हल्द्वानी से सम्बन्धित विकास कार्यों के 10 प्रस्ताव मांगे गये थे जोकि कई महीनों पहले मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराये जाने के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत साफ संकेत देती है कि जनता भाजपा के कुशासन एवं जुमलेबाजी से त्रस्त हो चुकी है । कर्नाटक विधानसभा के नतीजे सही मायनों में लोकतंत्र की जीत है जहां समाज के सभी वर्गों ने अभूतपूर्व रूप से कांग्रेस को वोट देकर राहुल गांधी जी की भारत जोड़ों यात्रा की अभूतपूर्व सफलता पर अपनी मोहर लगा दी है । कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों ने साफ संकेत दिया है कि देश की जनता समाज को तोड़ने वाली भारत विचारधारा से मुक्त होना चाहती है। इस मौके पर राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, गिरीश पांडेय, एनबी गुणवंत, दीप पाठक, सोहेल सिद्दीकी, हेमंत बगड़वाल, सतनाम सिंह, केदार पलड़िया, मयंक भट्ट, बहादुर सिंह बिष्ट, मोहन बिष्ट, शेर दिल, जोंटी राना, संदीप भैसोड़ा आदि मौजूद रहे।